प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहरी काथला में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
घुमारवीं। स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहरी काथला मे रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। रोगी कल्याण समिति की सचिव डॉ मधु बाला ने बताया कि समिति के पास वर्ष 2021– 22 में 125339 रुपये थे। जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहरी काथला के रख रखाव
और लोगो की सुविधा के लिए 58040 रुपये खर्च किए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं ड़ॉ अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों और लोगो की सुविधा के लिए आपातकालीन दवाईयां खरीदना,बिजली पानी के बिलों के खर्चे , फर्नीचर खरीदने का प्रस्ताव पारित किया इसके लिए 1,47,000 रुपये खर्च करने की अनुमति दी। इस बैठक में डॉ मधु बाला, प्रधान ग्राम पंचायत मैहरी काथला कांता देवी, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल, खंड लेखाकार अरविन्द शर्मा,बीपीएम शिखा शर्मा , ईश्वर दास,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देव राज शर्मा, फार्मासिस्ट अंकुर गुप्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण ठाकुर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका देवी, लता देवी ,दीक्षा देवी उपस्थित थे।