घुमारवीं: वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने बेसहारा पशुओं को लेकर चलाया अभियान; पूर्व प्रधान सुनीता धीमान ने की सराहना

घुमारवीं. वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा ० के०एल० शर्मा द्वारा घुमारवीं उप मंड़ल के अन्तर्गत बेसहारा बैलों के बधियाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बधियाकरण करने के बाद खुंखार बैल शांत हो जाएंगे। उसके उपरान्त इन बैलों को “काऊ सैंचुरी” नालागढ़ में पशु पालन विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भेजा जाएगा। पिछले तीन दिनों में ग्राम पंचायत सेऊ, बकरोआ तथा कोठी में बेसहारा पशुओं का बधियाकरण किया जा चुका है। अगले तीन दिनों में ग्राम पंचायत पनोह, पट्टा तथा नगर परिषद घुमारवीं में भी यह अभियान जारी रहेगा। पशु पालन विभाग के सभी कर्मचारी , स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधी व पशु पालक इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। बहुत जल्दी उप मंड़ल घुमारवीं को बेसहारा पशुओं से मुक्त कर दिया जायेगा। डा0 शर्मा ने लोगों का आह्रान किया है कि सभी इस समस्या के समाधान हेतु अपना सहयोग दें। ताकि भविष्य में जान मार का नुकसान न हो। पशु पालक यह भी संकल्प लें कि कोई भी अपने गौवंश को सड़कों पर न छोड़ें। अगर कोई पशु पालक ऐसा करता हुआ पाया जाता है,तब उसके विरूद्ध प्रसाशन द्वारा सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कोठी सुनीता धीमान ने की सराहना
वहीं ग्राम पंचायत कोठी की पूर्व प्रधान सुनीता धीमान ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की है, धीमान ने कहा कि सरकार व प्रशासन के इस कदम से क्षेत्र के किसानों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल घुमारवीं को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने की सरकार की मुहिम तारीफ के काबिल हैं।