शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का क्रम जारी है वहीं प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 27 से 31 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई भागों में आगामी चार दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। 28 और 29 अगस्त को मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 2 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश से भूस्खलन होने की संभावना जताई है। प्रशासन ने सैलानियों व स्थानीय लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है।