बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Big breaking: हमीरपुर में 32 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में भी 16 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 189 सैंपल लिए गए, जिनमें से 16 पॉजीटिव निकले।


उन्होंने बताया कि भोरंज के गांव डोह के 35 वर्षीय व्यक्ति, मुंडखर के 32 वर्षीय व्यक्ति, दड़ूही की 52 वर्षीय महिला, पटलांदर क्षेत्र के गांव छैल के 38 वर्षीय व्यक्ति, समीरपुर क्षेत्र के गांव संगरोह के 56 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर की 57 वर्षीय महिला, टौणी देवी क्षेत्र के गांव बराड़ा की 29 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय व्यक्ति, कलूर के 22 वर्षीय युवक, बड़सर के रोपड़ी क्षेत्र के गांव बल्ह के 39 वर्षीय व्यक्ति, बुंबलू क्षेत्र के गांव हार के 30 वर्षीय व्यक्ति, हरसौर क्षेत्र के गांव भलट के एक व्यक्ति और बड़सर क्षेत्र के ही गांव लफरान की 47 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग, 72 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।


जबकि आरटी-पीसीआर टैस्ट में 16 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर उपमंडल के गांव रमेहड़ा की 60, 50 और 48 वर्षीय तीन महिलाएं तथा 62 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक शामिल है।


गांव बिझड़ी के 3 लोग 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 35 वर्षीय व्यक्ति और 34 वर्षीय महिला, गांव घनसूई के भी 3 लोग 45 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय व्यक्ति और 43 वर्षीय महिला, भोटा का 16 वर्षीय लडक़ा और 40 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। गांव पट्टा नथू के 24 वर्षीय युवक, छुछवीं की 48 वर्षीय महिला, झनियारी क्षेत्र के गांव घिरथेड़ी ब्राह्मणा के 14 वर्षीय लडक़े और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button