दुकान में काम करने वाले मजदूर की मौत, परिवारजनों का पता नहीं; करें पहचान
राजगढ़। नगर पंचयात राजगढ़ के वार्ड नम्बर 3 में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है राजगढ़ थाना प्रभारी रोशन धोलटा ने जानकारी देते हुए बताया की शिरगुल मंदिर के नीचे जगमेश ठाकुर की गाड़ी के लिए नए टायरों की दुकान है जगमेश ठाकुर की दूकान पर मृतिक व्यक्ति जिसका नाम विजय शर्मा था और उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है
पिछले कल राजगढ़ अस्पताल में उसकी मौत हो गई है | जानकारी के अनुसार विजय शर्मा (65 ) जगमेश ठाकुर के की दूकान में पिछले दो महीनो से काम करता था लेकिन पिछले कल अचानक उसे दोपहर में छाती में जोर से दर्द हुआ और दुकान मालिक द्वारा उसे जल्दी ही राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में विजय शर्मा ने दम तोड़ दिया | राजगढ़ डी एस पी भीष्म ठाकुर ने दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से विजय शर्मा के परिवारजनों से आग्रह किया है की यदि कोई भी मृतक विजय शर्मा की पहचान करता हो तो कल यानी 29 जनवरी तक राजगढ़ ठाणे में आकर उसके शव को ले जा सकते है। चूँकि मृतक का कोई परमानेंट एड्र्स नहीं मिल पाया है नहीं तो बाद में मृतक विजय शर्मा का राजगढ़ प्रशाशन द्वारा अंतिम संस्कार किया जायगा।