अपराध/हादसे
बिलासपुर : पुलिस आधी रात को कार से पकड़ा चिट्टा, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने एक कार से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 16-17 फरवरी की रात को उ0नि0 ज्योति देवी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर, जिला बिलासपुर पुलिस टीम के साथ यातायात चैकिंग के लिए समय करीब 11.55 बजे रात कुनाला के पास मौजूद थीं। उसी समय स्वारघाट की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति स्वार थे। उन्होंने पूछने पर अपना नाम नितेश कुमार निवासी जिला मण्डी और जितेन्द्र निवासी भुन्तर जिला कुल्लु बताया। शक के आधार पर उनकी गाड़ी की चैकिंग की गई, तो गाड़ी के अन्दर से 16.79 ग्राम चिट्टा ब्रामद हुआ।
पुलिस थाना सदर में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत ने दोनों को 04 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।