शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी : लोग ब्यास नदी के किनारे ना जाएं ,जानिये क्यों

मंडी । वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, थलौट ने सूचित किया है कि 2 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से 3 अक्तूबर प्रातः 6 बजे तक लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा डैम में जमा सिल्ट डेल्टा की निकासी कराने के लिए डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं। उन्होंने ब्यास नदी के समीप रहने वाले सभी लोगों से ब्यास नदी के किनारे ना जाने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।