सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने किए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति सम्मानित

सोलन । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।





अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस विभाग सोलन के सहायक उप निरीक्षक विनोद भागटा को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एन.डी.पी.एस एक्ट) और हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों और नशाखोरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय में ज़िला परामर्श दाता क्वायलिटी एशोयरेंस के पद पर कार्यरत डाॅ. शालू राठौर को बायो-मेडिकल वेस्ट के उचित निष्पादन एवं अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक लेखा के पद पर कार्यरत बलविंदर सिंह को कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासन परायणता के लिए सम्मानित किया।




अनिरुद्ध सिंह ने उपायुक्त कार्यालय सोलन में लिपिक के पद पर कार्यरत मनदीप ठाकुर, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत रमेश कुमार तथा उपायुक्त कार्यालय सोलन में लिपिक के पद पर कार्यरत नरेन्द्र खत्री को अनुकरणीय सेवाओं, कर्तव्यनिष्ठा तथा कार्य के प्रति बेहतर समर्पण के लिए सम्मानित किया। ग्रामीण विकास मंत्री ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कण्डाघाट में चालक के पद पर कार्यरत सुरेन्द्र कुमार को अपना कार्य ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ पूर्ण करने के लिए सम्मानित किया।उन्होंने इस अवसर पर परेड कमाण्डर, मार्च पास्ट की सभी टुकड़ियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।




मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, उप महापौर राजीव कौड़ा, पार्षदगण, बघाट बैंक सोलन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहाकारी सोलन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, महासचिव हरदीप बावा, सुरेन्द्र सेठी एवं रमेश ठाकुर, ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, महासचिव जतिन साहनी, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमन सेठी, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button