Video : संत निरंकारी मिशन 26 फरवरी को चलाएगा नया अभियान, लाखों श्रद्धालु करेंगे शिरकत
घुमारवीं (विनोद चड्ढा)। संत निरंकारी मिशन की ओर से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन सानिध्य में 26 फरवरी को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का सुभारम्भ किया जाएगा।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के घुमारवीं ब्रांच के जोनल इंचार्ज गोवर्धन शर्मा ने बताया कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन प्रोजेक्ट अमृत के तहत निरंकारी सेवादल व साध संगत द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक घुमारवीं मेला ग्राउंड ओर सिर खड्ड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। संत निरंकारी मिशन के सचिव जोगिंद्र सुखीजा ने बताया कि यह परियोजना संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1000 स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी।