बिलासपुर। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 29 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 29 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हटवाड, हरलोग, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, त्यूं खास, पटेर, तलवाडा, रोहिन, बरडी, चुराडी, सलोह, टकरेडा, बाड़ी चैक, नसवाल, बाड़ी मझेडवा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, पनोल, कपाहडा, भेडी, मरोतन, ऋषिकेश, कलोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र डोहक, ढोलग, कोटलु, नग्यार, बलोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र बडगांव, घंडीर, नंद नगरांव, औहर में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, टोबा, बैहल, उप स्वास्थ्य केन्द्र लखणु, मजारी, लेहडी, मांडयाली, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र माकडी, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में वैक्सिन लगाई जाएगी।
Back to top button