बिलासपुरः BCA के छात्र ने हॉस्टल में लगाया फंदा; जांच में जुटी पुलिस
बिलासुपर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के होस्टल में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला संमाप्त कर ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक 20 वर्षीय युवक मैहल्लां का निवासी था। जानकारी के अनुसार युवक बीसीए फाइनल ईयर का छात्र था।बताया जा रहा है
कि युवक बीते रोज कॉलेज के हॉस्टल में पहुंचा और यहां उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद छात्र ने पंखे के साथ रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अन्य छात्रों ने जब युवक को फंदे पर झूला हुआ देखा तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। इसकी जानकारी होस्टल के ही छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन को दी गई। वहीं, सूचना पाकर डीएसपी (हेडक्वार्टर) राजकुमार भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया गया। वहीं पुलिस मामलो की जांच में जुट गई है।