बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

स्वच्छता को बनाए जीवन का अभिन्न अंग : राजिन्द्र गर्ग

खबर को सुनें

बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा घुमारवीं द्वारा विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में प्रत्येक रविवार को शुरू किये गए स्वच्छता अभियान के तहत आज युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर के परिसर में साफ सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया। इससे पूर्व उन्होंने घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
इस अवसर उन्होंने ग्राम पंचायत अमरपुर के प्रागंण में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई एक दिवसीय कार्यक्रम न होकर जीवन का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों तथा घरों में नियमित रुप से स्वच्छता की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। लापरवाह हुए बिना हमें लगातार साफ सफाई रखने की आवश्यकता है।


प्रदेश सरकार ने पाॅलीथीन का कम से कम प्रयोग करने के लिए पाॅलीथीन के प्रयोग पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन बाहर से आने वाले सामान के रेपर आदि के रुप में प्लास्टिक एकत्र होता रहता है तथा जिसके कारण वातावरण प्रदूषित होता है व अनेक बीमारियों का कारण बनता है। उन्होंने बताया कि घरों में एकत्र हुए ठोस कचरे का उचित तरीके से निपटारा करें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई में हर नागरिक अपना सहयोग प्रदान करें और दूसरों को भी साफ सफाई के प्रति पे्ररित करें। उन्होंने महिला मण्डल व युवक मण्डल से अपने-अपने गांव में नियमित रुप से सफाई अभियान आयोजित करने पर बल दिया जिसके की इन संस्थाओं की जीवंतता भी बनी रहेगी और हमारे गांव भी साफ सुथरे बने रहे।


इस अवसर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने युवक मण्डल पनौल के लिए जिम के उपकरणों के लिए 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमरपुर पंचायत में विभिन्न सम्पर्क मार्गों, पुलियों व अन्य विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये स्वीकृत किए गए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सुकड़ी-दखतर सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए सर्वे करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि अमरपुर तथा आसपास के क्षेत्र के लिए घुमारवीं से 8 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस पेयजल योजना का पूरा होने से क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने खडतुईयां, सुकड़ी, ढिंगु बस्ती के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा खरला गांव में पानी की समस्या के समाधान हेतु जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बोरवैल लगाने के लिए सर्वे करने को कहा।


इस अवसर पर ग्राम केन्द्र प्रमुख मान सिंह, सेवानिवृत्त कमांडेंट अभी चंद, पंचायत उप प्रधान केयर सिंह, बूथ अध्यक्ष लाल सिंह, कैप्टन रंजीत सिंह, बिट्टू राम धर्माणी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरव ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button