सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगेगा निशुल्क चिकित्सा कैंप

ऊना। जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, ऊना में 1 नवंबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देेते हुए जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, ऊना के प्रभारी डाॅ जी.एस. देहल ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सभी जिला अस्पतालों में निशुल्क कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में निशुल्क ब्लड टेस्ट, ईसीजी, पंचकर्म और नसों के टेस्ट सहित अन्य टेस्ट किए जाएंगे और दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान अर्श बवासीर भंगदर के चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे और पंचकर्म के प्रोसीजर भी किए जाएंगे।