सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊनाः सेवा सप्ताह के अंर्तगत 350 वरिष्ठ नागरिकों का जांचा स्वास्थ्य
ऊना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला कल्याण व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान से ग्राम पंचायत रैंसरी, पंडोगा, चरूडू, चताड़ा, ठठल व मलांगड़ में आज सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 वरिष्ठों नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस मौके पर बल्ड प्रैशर जांच, मधुमेह की जांच, अग्नि कर्म चिकित्सा की जांच की गई तथा लोगों को योग चिकित्सा बारे जानकारी भी दी। इस मौके पर रैन्सरी में 85, पंडोगा में 66, चुरुडू मे 82, मलांगड़ में 21, चताड़ा में 50 व ठठल में 46 वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सीय जांच की गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उर्मिला शर्मा, ग्राम पंचायत रैंसरी की प्रधान बलविन्द्र कौर, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी राजेश शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलराम धीमान, डाॅ निशा वर्मा, डाॅ सुखदेव, डाॅ शिल्पा, डाॅ राज कुमार, डाॅ नवदीप, डाॅ श्वेता, डाॅ संदीप, डाॅ रेणू सहित सभी तहसील कल्याण अधिकारी ऊना व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
