
घुमारवी। घुमारवीं बाजार के बीचों बीच लकड़ी की दुकान मे देर रात करीब 2 बजे स्टेट बैंक के सामने नजदीक देवी राम की दुकान में अचानक आग लग जाने से करीब 6 लाख का नुकसान हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को अचानक लकड़ी की दुकान में आग लग गई जिसका पता सड़क पर गुजर रही सब्जी की गाड़ी वाले को लगा तो उसने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया है । घटना के कुछ ही दूरी पर फायर बिग्रेड का कार्यालय था जिससे फायर ब्रिगेड की टीम तुंरत मौके पर पहुंच गई व काफी संख्या में स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच थे । लेकिन तब तक दुकान में रखी लकड़ी ,पलेनर व अन्य समान काफी जल चुका था । स्थानीय प्रशासन ने मौके का मुआयना कर पीड़ित दुकानदार को बीस हजार आर्थिक सहायता दी गई है ।
पीड़ित परिवार को 20,000 की अग्रिम राशि भी मुहैया करवा दी गई
घुमारवीं उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर व तहसीलदार भी देर रात को ही घटना स्थल पहुंच गए थे तथा पीड़ित परिवार को 20000 की अग्रिम राशि भी मुहैया करवा दी गई।आग लगने का कारण प्रथम दृष्य से शॉट सर्किट ही बताया जा रहा है । एसडीएम राजीव ठाकुर ने बताया कि देर रात जैसे ही आगजनी की घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच गए थे। आग से दुकान के अंदर रखी लड़की व अन्य समान जल चुका है तथा पीड़ित दुकानदार को प्रशासन की तरफ से फौरी तौर पर बीस हजार रुपए मदद की गई हैं।