ऑस्ट्रेलिया के लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपनी आंखों से देख रहे हैं। मंगलवार को सिडनी के ओलिंपिक पार्क में ‘मोदी-मोदी’ गूंज उठा। पीएम मोदी ने यहां पर 20 हजार से ज्यादा भारतवंशियों को संबोधित किया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी बॉस हैं!’
भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में सिडनी के पश्चिम में बसे हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ किया गया। हैरिस पार्क में लगभग हर दूसरा आदमी भारतीय है या फिर भारत से जुड़ा हुआ है। पीएम मोदी लाइव भाषण सुनिये