शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों में 16 जुलाई को आपूर्ति रहेगी बाधित

मंडी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-2, मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई, 2021 को 33/11 के.वी. उप केंद्र सौली खड्ड की आवश्यक रख रखाव तथा मुरम्मत की जायेगी । उन्होंने बताया कि आवश्यक रख रखाव तथा मुरम्मत के कारण 16 जुलाई को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक सौली खडड, नेला, औद्योगिक क्षेत्र, शिल्लाकीपर, बिन्द्रावणी, मझवार, कोटमोरस, चाम्बी, लझुखर, पुखर, दुदर, गुटकर, कैहनवाल, बेैहना, मलोरी, कागनी सब्जी मंडी, ब्राधिवीर तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।