बिलासपुर बस अडडे से महज 300 मीटर की दूरी पर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ
बिलासपुर(विनोद चड्ढा)। बिलासपुर शहर मेें सोमवार देर सायं एनएच चंडीगढ मार्ग पर मुख्य बस अडडे से महज 300 मीटर की दूरी पर अचानक एक जोरदार धमाका होने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस हादसे में कबाड एकत्रित करने वाला युवक घायल हुआ है। यह धमाका इतने अधिक जोर का था कि इससे आस पास के आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है। जैसे ही यह धमाका हुआ सारे लोग घरों से बाहर निकलकर एनएच पर एकत्रित हो गए। वहीं , सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई । यह धमाका एक कबाडिए की दुकान के पास हुआ है। बताया जाता है कि कि वहां पर कबाड की दुकान करने वाले दुकानदार ने वहां पर कबाड एकत्रित करने वाले युवक को कबाड को आग लगाने को कहा। जैसे ही उस युवक ने आग लगाई , वैसे ही वहां पर जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे मेें घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसी जोरदार धमाके के कारण अधिवक्ता दौलत राम शर्मा के कार्यालय के शीशे व दीवारों में दरारे आई है। इस अवसर पर भाजपा नेत्री संतोष भारद्धाज ने सडक पर बैठ कर वहां पर स्थित कबाड की दुकान का विरोध जताया। तथा इस दुकान के कारण पहले भी उनके मकान को भारी नुकसान पहुंचा है। उनके घर के दोनों तरफ कबाड की दुकानें हैं जिससे हर समय खतरा बना रहता हैं । इन दुकानों को यहां से हटाया जाए , अन्यथा वह भूख हडताल पर बैठ जाएंगी। वहीं , वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत राम शर्मा ने कहा कि कबाडिए ने कबाड को आग लगाई थी। जिससे भारी धमाका हुआ हैं । उधर, बिलासपुर के नए एसपी डा कार्तिेेकेयन गोकुल चंद्रन ने भी घटना स्थल का दौरा किया हैं ।