…और देखते ही देखते बह गया युवक, देखिए वीडियो
दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला युवक भाखड़ा नाले में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी!
— Journalist Yogesh Bhatt (@YogeshBhatt4UK) September 18, 2022
हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में शनिवार देर शाम एक युवक बह गया। पुलिस युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है। pic.twitter.com/MExmSuRpPd
हल्द्वानी। पिछले 24 घंटों से हुई भारी बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है भारी बरसात से नैनीताल जिले में 3 लोगों की जान भी जा चुकी है मुखानी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है शनिवार देर शाम हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार्क करें एक युवक नाले में बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।
रविवार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश के लिए कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया जहां उसका कुछ पता नहीं चल पाया।युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लापता युवक दोस्तों के साथ बाइक से शनिवार शाम घूमने निकला जहां वह पैदल ही नाले को पार करने लगा बह गया।
दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला युवक भाखड़ा नाले में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी!
हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में शनिवार देर शाम एक युवक बह गया। पुलिस युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है। pic.twitter.com/MExmSuRpPd
— Journalist Yogesh Bhatt (@YogeshBhatt4UK) September 18, 2022
बताया जा रहा है कि छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बसानी की तरफ घूमने गया था शाम छह बजे वह बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नदी को पार करने लगा जहां यह हादसा हो गया। युवक के बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।