आफत की बारिश : खड़ी गाड़ी पर अचानक हुआ भारी भूस्खलन
शिलाई। जिला सिरमौर में मानसून के चलते रोनहाट क्षेत्र में बारिश ने अपना भयंकर रूप धारण किया है, यंहा पर जंहा दर्जनों सड़कें यातायात की सुविधा के लिए बंद हो गई हैं। वहीं बीती रात को लाणी बस स्टैंड के समीप एक खड़ी गाड़ी अचानक हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आ गई।
जिससे गाड़ी पर एक बड़ा पेड़ व भारी मलबा गिर गया। जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह भूस्खलन रात करीब 9 वजे हुआ और सड़क पर खड़ी एक गाड़ी ऑल्टो के टेन दब गई। जैसे कैसे गाड़ी का नंबर पता चला तो गाड़ी मालिक को सूचित किया गया।
गाड़ी मालिक भी रात को मौके पर पहुँच गए। भारी भूस्खलन होने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि जैसे ही भूस्खलन हुआ उस समय गाड़ी में कोई भी नही था। भूस्खलन होने से गाड़ी का हॉर्न रात भर बजता रहा।
गाड़ी मालिक ने स्थानिय पुलिस चौकी रोनहाट को भी गाड़ी के दबने के बारे में अवगत करवाया है।