शिक्षाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

10+2 पास छात्र IGNOU से करें बैचलर डिग्री; इन छात्रों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान

शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा से वंचितों को घर-द्वार पर उच्च गुणवतापूर्ण, सस्ती एवं सुलभ शिक्षा प्रदान कर रही है। दस जमा दो परीक्षा पास वे सभी छात्र, जो किन्ही कारणों से कॉलेज/युनिवर्सिटी में नियमित प्रवेश नहीं ले पाते हैं, इग्नू उन छात्रों को अपनी मन पसंद विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। एन0आई0ओ0एस0 (NIOS)/एस0ओ0एस0 (SOS) तथा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र इग्नू के माध्यम से बी0ए0, बी0कॉम0, बी०एस०सी०, बी०एसडब्ल्यू0, बीए०वी०टी०एम०, बी०टी०एस० तथा हिन्दी, अग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मनोविज्ञान, मानवविज्ञान, बॉयोकैमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, लोकप्रशासन, में स्नातक डिग्री (आनर्स) कर सकते हैं। इग्नू से बी0ए0, बी0कॉम0, बी0एस0सी0 कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को निःशुल्क शिक्षा का भी प्रावधान है।



युनिवर्सिटी में जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री एवम् बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश (Admission) चल रहे हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ाई गई है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वैबसाईट (www.ignou.ac.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रदेश भर में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्रों या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष 0177-2624612 एवं 0177-2624613 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button