दुस्साहस : सोलन में एक छात्रा ने दूसरी के गले पर ब्लेड से कर दिया वार

सोलन। सोलन शहर के रेलवे लाइन के समीप दिन-दहाड़े एक स्कूली छात्रा ने अपनी ही सहपाठी के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। हादसे की शिकार लड़की को उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा गत दिवस शाम करीब पांच बजे का है। हादसे की शिकार छात्रा की आयु महज 14 वर्ष है। ब्लेड से गले पर वार करने वाली दूसरी लड़की अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आई। हादसे को अंजाम देने के बाद लड़की मौके से फरार हो गई। हादसे की शिकार छात्रा की बहन ने बताया कि किसी बात को लेकर आपस में उलझी दोनों छात्राएं एक ही स्कूल में पढ़ती हैं और दोनों के बीच स्कूल में ही किसी बात को लेकर एक दिन पूर्व बहस हुई थी।
दोनों छात्राओं के बीच बहस इस हद तक पहुंच गई कि अगले दिन एक छात्रा ने अपनी ही सहपाठी के गले पर ब्लेड से वार कर डाला। हादसे का शिकार छात्रा क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।