अपराध/हादसे
दर्दनाक : दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के शाहपुर में दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह शाहपुर की बंगाली कॉलोनी के बाहर नेशनल हाईवे पर पेश आया। इस दौरान आमने सामने से आ रही कारें आपस में टकरा गई। इस हादसे में गंभीर जख्मी महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है, तो वहीं हादसे में घायल अन्य दो युवकों का इलाज सिविल अस्पताल शाहपुर में जारी है।