घुमारवीं में हुई प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की बैठक, हुए कई अहम फैसले
घुमारवीं। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की राज्यस्तरीय इकाई का प्रथम वार्षिक अधिवेशन घुमारवीं उपमंडल मुख्यालय के एक निजी होटल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। साधारण अधिवेशन में मुख्य रूप से कबड्डी के प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष वर्ग की विभिन्न आयु वर्गों की स्पर्धाओं के वार्षिक कैलेंडर निर्धारण पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सब जूनियर वर्ग की महिला एवं पुरुषों की प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कुल्लू जिला में 9 व 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी जूनियर वर्ग में महिला एवं पुरुष वर्ग की स्पर्धा का आयोजन सिरमौर जिला के पौण्टा साहिब में 15 व 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जबकि सीनियर वर्ग में महिला एवं पुरुष वर्ग की स्पर्धा का आयोजन 23 व 24 नवंबर को मंडी जिला में आयोजित किया जाएगा। बैठक के उपरांत वार्षिक आम सभा में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा 22 व 23 अक्टूबर को ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक के दौरान संघ का प्रतिनिधि मंडल सोलन जिला के परवाणु में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात कर प्रदेश में कबड्डी खेल के उत्थान के लिए अपना मांग पत्र सौंपेगा।
बैठक में लिए गए ये निर्णय
उन्होंने कहां की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ कबड्डी एमेच्योर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एसपी गर्ग से मुलाकात कर 2020 में प्रस्तावित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्धा जो कोविड-19 काल के चलते स्थगित की गई थी का आयोजन हिमाचल प्रदेश में करवाने की पुरजोर मांग करेगा ताकि प्रदेश में कबड्डी खेल को और अधिक बढ़ावा मिल सके तथा प्रदेश की ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके। बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल कोषा अध्यक्ष उपेंद्र मनकोटिया सह सचिव कुलदीप बिलासपुर प्रधान दौलत राम ठाकुर , महासचिव विजयपाल चंदेल ,जिला बिलासपुर प्रेस सचिव बाबूलाल धर्माणी, बिलासपुर जिला तकनीकी समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश वशिष्ट, जगदेव मेहता , ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री राकेश सोनी मंडी जिला प्रधान टेकचंद शर्मा ,महासचिव कुल्लू खेम राज ,हमीरपुर प्रधान अमित ठाकुर , सिरमौर महासचिव ज्ञान सिंह नेगी, महासचिव सोलन राजेंद्र कुमार ,तकनीकी समिति के अध्यक्ष गोपाल डॉकटा, एन आई एस प्रशिक्षक प्रदीप शर्मा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्षकुबेर ठाकुर , कोषाध्यक्ष रविंदर सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।