शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचलः 2 साल बाद पहली से आठवीं कक्षा के छात्र देंगे ऑफलाइन एग्जाम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के लाखों छात्र 2 साल बाद वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन देंगे। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020 और 21 में इन कक्षाओं के छात्रों की न तो कक्षाएं और न ही ऑफलाइन परीक्षाएं हो पाई थीं। इसके चलते मूल्यांकन प्रक्रिया और ऑनलाइन परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को प्रोमोट किया गया था। आरटीई एक्ट के तहत भी प्रदेश में आठवीं तक के हर कक्षा के छात्र को फेल न करने और अंकों के आधार पर ग्रेड देने की व्यवस्था की गई थी।  तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और जमा एक कक्षा की वार्षिक ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेंटेटिव डेटशीट भी जारी कर दी है।

9 मार्च से यह परीक्षाएं ली जाएंगी। कोरोना संक्रमण के कारण फदेश में शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है।  दो वर्ष के भीतर हालांकि आठवीं से जमा दो कक्षाओं के बच्चों को बीच में स्कूल बुलाया गया। पर आठवीं से निचली कक्षाओं के छात्र दो साल में केवल कुछ गिने-चुने दिन स्कूल जा पाए। वहीं दो वर्ष के भीतर इन छोटी कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं भी नहीं हो पाईं। पहले लॉकडॉउन 2020 में तीसरी कक्षा में पढऩे वाला छात्र अब पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं देगा। मानसिक और सामाजिक विकास के दो महत्त्वपूर्ण वर्ष छोटे बच्चों को अपने घरों के भीतर रहकर ही बिताने पड़े। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं और हर घर पाठशाला के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button