सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

आईटीआई सोलन में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए स्पाॅट राउन्ड 30 नवम्बर तक

सोलन। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोलन में विभिन्न व्यवासायों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 30 नवम्बर, 2021 तक स्पाॅट राउन्ड करवाया जा रहा है। यह जानकारी आईटीआई सोलन के प्रधानाचार्य अजेश कुमार ने आज यहां दी। अजेश कुमार ने कहा कि स्पाॅट राउन्ड में केवल आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे अपना पंजीकरण आनलाईन पोर्टल पर करवा लें तथा पंजीकरण के उपरान्त पोर्टल से अपने आवेदन प्रपत्र का प्रिन्ट निकालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आईटीआई सोलन में विभिन्न व्यावसायों में सब्सिडाईज्ड तथा नाॅन सब्सिडाईज्ड सीटें रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सब्सिडाईज्ड सीटों में कारपेन्टर की 09 सीटें, कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामींग एसीस्टेंट, सिलाई तकनीक तथा मशीनिस्ट की एक-एक और सरफेस ओरनमाटेंशन तकनीक (एम्ब्राॅयडरी) की 15 सीटें रिक्त हैं।


अजेश कुमार ने कहा कि नाॅन सब्सिडाईज्ड सीटों में इलैक्ट्राॅनिक मेकेनिक की 06, सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली मुरम्मत की 04, मशीनिस्ट की 04, टर्नर की 05, खाद्य उत्पादन (सामान्य) की 08, फ्रन्ट आफिस एसिस्टेंट की 03, वेल्डर की 02, कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग एसिस्टेंट की 14, ड्राफ्ट्समेन (सिविल) की 13 तथा मैकेनिक डीज़ल की 16 सीटें रिक्त हैं।


प्रधानाचार्य ने कहा कि आनलाईन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी को रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन प्रत्र, दस्तावेज तथा फोटों पहचान पत्र साथ लाने होंगे। अभ्यर्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारत नियमों के अन्तर्गत प्रवेश के लिए आवेदन प्रपत्र दैनिक आधार पर प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लिए जाएंगे। इसके उपरान्त वरीयता सूची तैयार कर दोपहर 2.30 बजे रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। पिछले दिन तैयार की गई वरीयता सूची अगले दिन के लिए मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में अभ्यर्थी को निर्धारित सभी प्रकार के शुल्क उसी समय जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि रिक्त सीटों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी आईटीआई सोलन में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नम्बर 01792-223753 से प्राप्त की जा सकती है।
banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button