शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मौसमः हिमाचल में शीतलहर की रफ्तार तेज; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम.!
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। कई जिलों में ठंड ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। वहीं प्रदेश में 6 दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों
में 28 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम साफ रहने से ऊना, पालमपुर, सोलन, मंडी, सुंदरनगर, हमीरपुर, चंबा आदि शहरों का न्यूनतम तापमान रात के समय शिमला से कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं आज शिमला, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, सोलन समेत प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है।