शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को दें गति: सरवीन चौधरी
धर्मशाला । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विकास कार्यो को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो भी प्रदेश सरकार द्वारा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं उनको समय पऱ धरातल पर उतारा जाए ताकि जनमानस को इन स्कीमो का लाभ मिल सके।
सरवीन चौधरी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रबंध निदेशक अश्वनी चौधरी को कहा की जो भी परियोजना बैंक में आती है उसे तुरन्त स्वीकृति प्रदान की जाए जिससे की बेेरोजगार लोगों को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार ने जनसाधारण के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। बैठक में प्रबंध निदेशक अन्य पिछड़ा वर्ग बैंक अश्वनी चौधरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा, बलवीत कुमार, हिमांशु कुमार, विशाल कालिया, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव महाजन, बिजली विभाग के अधिकशाषी अभियंता पुनीत सोन्धि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऐडवाोकेट दीपक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।