कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूदेश-दुनियाहिमाचल
Video : बीच बाजार में हनुमान बनकर घूम रहे व्यक्ति की धुनाई
कुल्लू। भगवान हनुमान का वेश धारण घूम रहे एक व्यक्ति की बीच बाजार लोगों के द्वारा पिटाई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि हमारा हिमाचल न्यूज पोर्टल ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कुल्लू के लोअर ढालपुर का है। जहां पर लोगों ने हनुमान बने एक व्यक्ति की खूब क्लास ले रहे हैं। वीडियो में लोग हनुमान बने व्यक्ति से के नशे में होने की बात भी कह रहे हैं। आस्था के नाम पर पैसों की उगाही के जाने से देव समाज के लोगों में रोष है। हालांकि इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोगों की इस घटना पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।