सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Sirmaur : 11 फरवरी को यहां बिजली आपूर्ति बाधित रहे

नाहन। सहायक अभियंता विद्युत् उप-मंडल नाहन नं. 1 ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक कारमल स्कूल, आईटीआई, रानी का बाग, तालों और रामा-धौण आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि लाइनों की आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के मद्देनजर विद्युत् विद्युत बाधित रहेगी।