सिरमौरः 30वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आगाज; नन्हे वैज्ञानिकों ने लिया भाग

सिरमौर। HIMCOSTE द्वारा संचालित की जाने वाली “चिल्ड्रन साइंस कोंग्रेस”की ज़िला सिरमौर की प्रतियोगिता का आज दिनाँक 10 अक्टूबर 2022 को रा० व० मा० पा० संगढाह से आगाज किया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि विद्यालय के SMC अध्यक्ष श्री रणजीत ठाकुर जी रहे। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के जिला विज्ञान समन्वयक शालू परमार ने विधिवत इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने बताया कि इस प्रतोयोगिता में साइंस क्विज, मैथमेटिक्स ओलिंपियाड, साइंस एक्टिविटी, मॉडल तथा स्किट की गतिविधियां करवाई जाती है। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 नन्हे वैज्ञानिकों ने भाग लिया। शालू परमार के साथ उनकी पूरी टीम जिसमे अयूब खान, विजेश पुंडीर, संदीप सेमवाल, प्रवीण कुमार, आशीष शर्मा, अनिल कुमार तथा दिनेश शर्मा साइंस क्विज के जज के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने इस प्रतियोगिता के लिए आय सभी अद्यापकों, विद्यार्थियों तथा सभी दर्शकों का स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से जहां एक ओर बच्चों का हौंसला बढ़ता है तथा साथ ही आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग मे बच्चों को आगे बढने की ताकत भी मिलती है। शालू परमार जी ने बताया कि जिला सिरमौर में 6 सब- डिवीज़न सरांहा, राजगढ़, नाहन,पोंटा साहिब, संगढाह तथा शिलाई में यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों तथा उनके साथ आये अध्यापकों का हौंसला बढ़ाया तथा सभी स्कूलों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन कल यानी 11 अक्टूबर को होगा जिसके मुख्यातिथि शिक्षा-उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) जिला सिरमौर होंगें।