बिलासपुरः Silent killer बना विरासत-ए-कहलूर की क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता

बिलासपुर। (विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर) बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में विरासते कहलूर के थर्ड एडीशन के तहत करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मैच साइलेंट किल्लर और घुमारवीं वाॅरियर्स के मध्य खेला गया। जिसमें साइलेंट किल्लर ने घुमारवीं वाॅरियर्स को हराकर खिताब को अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर
हिम सर्वोदय पब्लिक स्कूल घुमारवीं की प्रबंधन निदेशिका नीलम महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल से जुड़कर जहां मानसिक और शारीरिक विकास होता है वहीं बच्चे नशे आदि से भी दूर रहते हैं। वहीं बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव तथा बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने इस चैंपियनशिप का पूरा विवरण दिया।