कांग्रेस सरकार बनाते ही सभी वर्गों को देगी राहत : सुक्खू

शिमला । कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा. डबल इंजन का दंभ भरने वाली बीजेपी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई, रिकॉर्ड बेरोजगारी देकर और भर्तियों में धांधलियां कर अपना असली जन विरोधी दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार बनाते ही जनता से किए वादे पूरा कर हर वर्ग को राहत देने के फैसले करेगी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पांच सालों में जयराम सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने की बजाए इसको खराब करने का काम किया है. सरकार ने अपनी आय बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए, उल्टे फिजूल खर्ची कर जनता पर खर्च किए जाने वाले पैसे को अपने लोगों के ऐशो आराम पर खर्च कर डाला।
सरकार ने कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ तक नहीं दिए
सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ तक नहीं दिए गए. कर्मचारी पहले नए वेतनमान के लिए लड़ते रहे और जब वेतनमान दिया भी तो उसमें बड़ी विसंगतियां पैदा कर डाली. आज शायद ही कर्मचारियों का कोई वर्ग बचा है जो इस वेतन विसंगति से न जूझ रहा हो. एनपीएस वाले कर्मचारी ओल्ड पेंशन के लिए लड़ते रहे. करुणामूलक बेरोजगार एक साल से भी अधिक समय तक अनशन पर रहे, सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी. आउटसोर्स कर्मियों के लिए पॉलिसी बनाने का 2017 चुनावों के दौरान वादा करने के बावजूद पांच साल में उनके लिए कुछ नहीं किया.
भर्तियों में घोटाले करने वाली बीजेपी सरकार अब कर रही झूठे वादे
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनावों में युवाओं की नाराजगी को भांपते हुए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र , जो कि जुमला है, में बड़े बड़े वादे किए है, लेकिन अपने पांच साल के कार्यकाल में युवाओं के लिए किए कार्यों का वह कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पांच सालों में सरकारी विभाग में खाली पड़े 65 हजार खाली पदों को नहीं भरा, अब चुनाव देखकर झूठे वादे कर रही है।
सब्सिडी बंद करने वाली भाजपा को अब आ रही किसानों बागवानों की याद
सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों और बागवानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किसान बागवान विरोधी बीजेपी सरकार ने खाद और दवाइयों पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कराकर उनकी फसलों की लागत बढ़ाने का काम किया. अदानी पर मेहरबान मोदी सरकार के निर्देशों पर जयराम सरकार ने सेब बागवानों का जमकर शोषण करवाया. कार्टन पर 18 फीसदी जीएसटी थोपने वाली बीजेपी सरकार अब झूठे वादे कर रही है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठी है. हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस को सता में लाने का पूरा मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस से जो उम्मीदें हैं उनको पूरा कर हर वर्ग को राहत देगी।