दुकानदारों को सीसी लिमिट में मिले राहत, ईएमआई को स्थगित करें : चौजड़
शिमला। शिमला, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश चौजड़ ने सभी व्यापारी संस्थाओं द्वारा दुकाने ना खोलने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा इसी प्रकार विभिन्न जिलों में व्यापारी इकाइयों ने जिस प्रकार से सरकार के निर्णय के साथ कदम ताल मिलाई वह सराहनीय है, उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ने आर्थिक नुकसान के बावजूद इस कोविड-19 महामारी को मात देने के लिए जिस प्रकार से सहयोग किया है वह भी सराहनीय है।
उन्होंने कहा विभिन्न व्यापार मंडल एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को जो कठिनाइयां आ रही है उसे समय-समय पर सरकार के ध्यान में लाया है और हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के धन्यवादी है कि उन्होंने हमारी समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन भी दिया है। रमेश ने कहा कि व्यापार प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश ने सरकार को सुझाव दिया है कि व्यापारी वर्ग बैंकों से सीसी लिमिट के माध्यम से लोन लेकर कार्य कर रहा है अगर उसमें किसी भी प्रकार की राहत व्यापारी वर्ग को दी जाए वह इस संकट की घड़ी में बड़ी राहत होगी , उन्होंने बताया कि समस्त व्यापारी वर्ग ने दुकानों के लिए एवं घरों के लिए भी लोन लिया होता है जिसकी ईएमआई प्रतिमाह भरनी पड़ती है इस संकट की घड़ी में काम ना होने के कारण यह किश्त भरने में व्यापारी वर्ग को दिक्कत आ रही है अगर इस किश्त को 3 से 4 महीने के लिए मोरिटोरिम पीरियड के तहत स्थगित कर दिया जाए तो यह भी व्यापारी वर्ग के लिए बड़ी राहत होगी। साथ ही जितनी भी नगर इकाइयां है वह जब तक कर्फ्यू चल रहा है कूड़ा उठाने के बिल माफ करें।
उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय में राजनीति से ऊपर उठकर हम सभी को कार्य करना चाहिए और एकजुटता दिखाते हुए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस महामारी से निजात पाने का प्रयास करना चाहिए।