
शिमला। जिला शिमला के जुब्बल के चुँजर जंगल में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक निवासी रोहटान 15 फरवरी को अचानक ही कहीं लापता हो गया। परिजनों ने युवक को हर जगह तलाशने का प्रयास किया परंतु उसका कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया।
इसी बीच किसी ने युवक का शव जंगल में कायल के पेड़ पर फंदे से झूला हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।