सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊनाः कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां कार्यालय हुआ बंद

ऊना। एपीएमसी में कार्यरत दो अधिकारियों व एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एपीएमसी अध्यक्ष तथा सचिव का कार्यालय बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने कहा कि कार्यालय को सैनिटाइज करने के उपरांत वीरवार को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए बुधवार तक कार्यालय में न आएं।