युवक मंडल ने कराई भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ये रहे विजेता

बिलासपुर। नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा सविंधान दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इसमें शिक्षा विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक सुशील पुण्डीर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रिसोर्स पर्सन नरोत्तंम दत्त धीमान, तारा चंदेल, जगदीश चंदेल, रामपाल, अनिल कुमार, रामलाल, प्रकाश कौण्डल इत्यादि विशेष रूप से मेहमानं रहे। मुख्यातिथि को युवक मंडल के प्रधान मुनीष कुमार ने सम्मानित किया। युवक मंडल की युवतियों ने सरस्वती वंदना पेश की। भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा ने प्रथम स्थान व दूसरा स्थान हेमलता, तीसरा स्थान कर्ण ने हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में लक्ष्मीबाई ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके के अवसर पर मुख्य अतिथियों और युवक मंडल के प्रधान मनीष कुमार, सचिव विशाल कुमार,व उप प्रधान मोहित कुमार ने संबोधित किया। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल,करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेहा अर्चना,करण कौण्डल गुरुप्रीत जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित संदीप,साहिल, प्रिंस,आदि सदस्य मौजूद रहे।