मतदान केन्द्रों के नामकरण में संशोधन जन साधारण की जानकारी एवं सूचना हेतु जारी

बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज राय ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम पाठशालाओं के स्तरोन्नत/नामों को बदले जाने पर मतदान केन्द्रों के नामकरण में संशोधन जन साधारण की जानकारी एवं सूचना हेतु जारी की है। उन्होंने कहा कि 46-झण्डूता (अ.जा.) के मतदान केन्द्र 1-बडगांव जोकि रा.मा.पा. बडगांव में था अब रा.मा.पा. बडगांव गलू में, मतदान केन्द्र 92-घराण जोकि 92-घराण-रा.व.मा.पा. घराण (नखलेहडा) था अब 94-नखलेहडा-रा.व.मा.पा. नखलेहडा (नया भवन) में बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 47-घुमारवीं के मतदान केन्द्र 8-हटवाड-3 जोकि रा.प्रा.पा. दायरा (उत्तरी भाग) था अब रा.प्रा.पा. दायरे (उत्तरी भाग) मे, मतदान केन्द्र 9-हटवाड-4 जोकि रा.प्रा.पा. दायरा (दक्षिणी भाग) में था अब रा.प्रा.पा. दायरे (दक्षिणी भाग) में, मतदान केन्द्र 10-बम्म-1 जोकि रा.मा.पा. बम्म (पूर्वी भाग) में था अब रा.मा.पा. बम्म (पश्चिमी भाग) में, 11-बम्म-2 जोकि रा.मा.पा. बम्म (पश्चिमी भाग) में था अब रा.मा.पा.बम्म (पूर्वी भाग) में, 36-भपराल-1 जोकि रा.उ.पा. भपराल (उत्तरी भाग) में था अब रा.उ.पा. भपराल (पूर्वी भाग) में, मतदान केन्द्र 37-भपराल-2 जोकि रा.उ.पा. भपराल (दक्षिणी भाग) में था अब रा.उ.पा. भपराल (पश्चिमी भाग), मतदान केन्द्र 47-भदरोग-1 जोकि रा.मा.पा. कल्लरी (उत्तरी भाग) में था अब रा.मा.पा.कल्लरी (दक्षिणी भाग) में,
मतदान केन्द्र 48-भदरोग-2 जोकि रा.मा.पा. कल्लरी (दक्षिणी भाग) में था अब रा.मा.पा. कल्लरी (उत्तरी भाग) में, मतदान केन्द्र 51-दधोलखुर्द जोकि रा.व.मा.पा. दधोल (पूर्वी भाग) में था अब रा.व.मा.पा.दधोल (दक्षिणी भाग) में, मतदान केन्द्र 52-दधोलकलां जोकि रा.व.मा.पा दधोल (पश्चिमी भाग) में था अब रा.व.मा.पा दधोल (उत्तरी भाग) में, मतदान केन्द्र 66-सन्डयार-1 जोकि रा.व.मा.पा. छत्त (पुराना भवन) में था अब रा.व.मा.पा. छत्त (नया भवन) में, मतदान केन्द्र 67-सन्डयार-2 जोकि रा.व.मा.पा. छत (नया भवन) में था अब रा.व.मा.पा. छत (पुरानी भवन) में, 83-घुमारवीं-1 जोकि रा.प्रा.पा. घुमारवीं (उत्तरी भाग) में था अब रा.प्रा.पा. घुमारवीं (पूर्वी भाग), मतदान केन्द्र 92-पन्याला जोकि रा.प्रा.पा. पनयाला में था अब रा.प्रा.पा. री पनयाला में तथा मतदान केन्द्र 103-अवारी खलीण-1 जोकि रा.प्रा.पा. पेहडवीं (पूर्वी भाग) में था अब रा.प्रा.पा. (उत्तरी भाग) में बनाया गया है।उन्होंने बताया कि 48-बिलासपुर के मतदान केन्द्र 29-जबलयाना जोकि रा.उ.पा. जबलयाना में था अब रा.मा.पा. जबलयाना में बनाया गया है। इसी तरह 49-श्री नैना देवी जी के मतदान केन्द्र 21-जुखाला जोकि रा.व.मा.पा. जुखाला में था अब 21-जुखाला-1-रा.व.मा.पा. जुखाला में, मतदान केन्द्र 22-गसौड-1 जोकि पंचायत घर गसौड (दायां भाग) में था अब 23-गसौड-रा.प्रा.पा. गसौड में तथा 23-गसौड-2 जोकि पंचायत घर गसौड (बायां भाग) में था अब 22-जुखाला-2 रा.प्रा.पा. जुखाला में बनाया गया है।