शिमला। शिमला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पश्चिमी शिमला को जानकारी मिली कि कुछ लोग उनके थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। एक टीम ने मौके पर छापेमारी की। जहां नौ लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। वहीं इसी तरह ठियोग थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 7 अन्य लोगों को अरेस्ट किया है। जिनके पास से 25,980 रुपए नगद बरामद किए गए। वहीं, पश्चिमी शिमला पुलिस थाना टीम ने मौके से नौ लोग के पास से 17,380 रुपए नगद बरमाद किए हैं। शिमला पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Back to top button