अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Shimla News: समरहिल में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त; पेड़ के बीच फंस गई गाड़ी

शिमला। शिमला के समरहिल में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार व्यक्ति गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहा था कि तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दौरान गाड़ी जंगल में पेड़ के बीच फंस गई।
स्थानीय लोगों द्वारा जब गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त देखा गया तो इस बाबत तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और गाड़ी में सवार व्यक्ति को बाहर निकाला। अभी तक दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। इस संबध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।