चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकों के फोन नंबर जारी

शिमला। विस चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला शिमला के नियुक्त किए गए तीन व्यय प्रेक्षक शिमला पहुंच चुके हैं। चुनाव आयोग की ओर से अज़हर जैन वयाल परमबथ को विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला, 64-शिमला ग्रामीण का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है तथा उनका मोबाइल नंबर-7650800305 व लैंडलाइन नंबर 0177-2990946 है। वहीं विस क्षेत्र 61- ठियोग तथा 66- रामपुर के लिए अखिलेश गुप्ता को चुनाव आयोग की ओर से व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर-7650800307 तथा लैंडलाइन नंबर 0177-2990944 है। वहीं विस क्षेत्र 60-चौपाल, 65-जुब्बल कोटखाई तथा 67-रोहड़ू के लिए सुनील किसन अगावने को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर-7650800306 तथा लैंडलाइन नंबर 0177-2990951 है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी।
व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना ने संभाला कार्यभार
चंबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2022 को लेकर को ज़िला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना ने कार्यभार संभाल लिया है।
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वाति रतना विधानसभा क्षेत्र भरमौर के पांगी उपमंडल के मतदान केंद्र 1 से लेकर 36 तक की व्यय पर्यवेक्षक होंगी। उनका मोबाइल फोन नंबर
8091317087 है।
उन्होंने बताया कि सरदेंदु कुमार पाण्डे विधानसभा क्षेत्र चंबा, चुराह, डलहौजी, भटियात और विधानसभा क्षेत्र भरमौर के मतदान केंद्र 36 से 150 तक के व्यय पर्यवेक्षक होंगे । उनका मोबाइल फोन नंबर 6230311383 है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति
निर्वाचन के संबंध में शिकायत करना चाहता हो वह व्यय पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।