शिमलाः बर्फ पर स्किड होकर गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में मासूम बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चौपाल उपमंडल के कुपवी क्षेत्र चाडोली ग्राम पंचायत के शांन्गोली गांव के नजदीक एक कार बर्फ पर स्किड हो गई जिस कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा गाड़ी में सवार एक मासूम बच्चे सहित पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने खबर की पुष्टि करते हो हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक मासूम बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था परंतु बच्चे ने इससे पहले ही दम तोड़ दिया।
शिमला के कुपवी/चौपाल में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करें।
मृतकों के परिजनों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।
ॐ शांति!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 10, 2022
इस जरूरी सूचना को भी पढ़ लें
कुफरी ,छराबड़ा मे सड़क पर बर्फ जमने के कारण रोड़ बहुत ज्यादा फिसलन वाला हो चुका है। आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों के लिए अभी बन्द किया गया है। आम जनता व पर्यटकों से आग्रह है की पुलिस की सहायता करें व बिना पुलिस की अनुमति के कुफरी की तरफ न जाए ,आपातकालिन स्थिति मे ढली पुलिस की रैस्क्यू टीम आपकी सहायता के लिए मौका पर मौजूद है और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए 112 या इंचार्ज पुलिस चौकी कुफरी 8894728047, SHO थाना ढली के Mo No 8894728016 पर संपर्क करें।