Video : शिखर धवन ने दी थी ऋषभ पंत को ये सलाह, यदि मानते तो शायद टल सकता था हादसा

देहरादून। सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक के परीक्षण में राहत देने वाली बात ये है कि उन्हें कोई अंदरुनी गंभीर चोट नहीं है। हादसे का कारण कोहरा, नींद की झपकी आदि माना जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया में यदि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वीडियो को देखा जाए तो उससे लगता है कि कार की स्पीड भी कम नहीं रही होगी। हादसे के बाद अब पंत और शिखर धवन को वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसे देखने से लगता है कि यदि पंत अपने साथी धवन की सलाह मानते तो शायद इतना बड़ा हादसा टल जाता।
the most valuable advice was given by shikhar dhawan to pant ♥️#RishabhPant #BCCI @DelhiCapitals pic.twitter.com/SshMBapvFL
— 🔥वसुसेन🔥 (@Mrutyyunjay) December 30, 2022
गौरतलब है कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि ड्राइव करते हुए पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली।
वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उन्हें जलती हुई कार में से बाहर निकाला। हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंत खुद ही शीशा तोड़कर कार से बाहर निकले और कुछ देर में ही लड़खड़ाने लगे। तभी कार आग से पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
इस बीच शिखर धवन के साथ ऋषभ पंत का पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में पंत अपने सीनियर धवन से एक सलाह मांगते हैं। इसमें उनका जवाब होता है कि-गांड़ी धीरे चलाया कर। दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के अवाला IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) में ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। पंत जहां डीसी (Delhi Capitals) के कप्तान हैं, वहीं धवन अब पंजाब किंग्स के कप्तान बन चुके हैं।
the most valuable advice was given by shikhar dhawan to pant ♥️#RishabhPant #BCCI @DelhiCapitals pic.twitter.com/SshMBapvFL
— 🔥वसुसेन🔥 (@Mrutyyunjay) December 30, 2022
आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैंने उनसे बात भी की। वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे।