शर्मनाक : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म

देहरादून। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म(Rape) किया। आरोप है कि युवती जब शादी की बात करने युवक के घर गई तो उसके पिता व बहन ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। कैंट कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चकराता रोड निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2013 में बल्लूपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेती थी। वहां युवती की मुलाकात वसंत विहार निवासी कमल के साथ हुई थी।
इस दौरान कमल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। युवती के अनुसार, जनवरी 2022 में कमल ने उसके वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए और कुछ दिन बाद शादी का प्रस्ताव रखा।
आरोपित ने कहा कि जल्द ही वह उसे अपने स्वजन से मिलवा देगा। युवती का विश्वास जीतकर आरोपित सात जुलाई, 10 अगस्त, पांच सितंबर को उसे अलग-अलग जगह ले गया और जहां उसके साथ दुष्कर्म(Rape) किया। युवती ने जब उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया।
15 सितंबर की शाम को पीड़िता आरोपित के घर गई जहां कमल की बहन गौरी बाहर आई। युवती ने जब कमल के बारे में पूछा तो गौरी और उसके पिता विजय ने उसे बुरी तरह से पीटा।
कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित कमल विजय और गौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।