ऊना में कल 18 प्लस वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये रहा शेड्यूल

ऊना। जिला में सोमवार 09 अगस्त को 27 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी टक्का, एचएससी नंगल सलांगड़ी, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना (मलाहत रोड), सीएचसी भदसाली, जीपीएस पालकवाह, पीएचसी बढेड़ा, पीएचसी पंजावर, एचएससी भदौडी, नशामुक्ति केंद्र बीटन, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बडेहरा राजपुतां, जीएसएसएस भंजाल, जीएसएसएस कुनेरन, जीएसएसएस डंगोह, एचएससी लोहारली, सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएचसी धयुनसर, पीएचसी अर्कोटी, पीएचसी चुरुरु, पीएचसी धर्मशाला महतां, तथा एचएससी नेहरी में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।