राजनीति

अनुराग सिंह ठाकुर से मिले कई प्रतिनिधिमंडल और आम लोग, अफसरों को दिए निर्देश

हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार दोपहर बाद हमीरपुर के सर्किट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया, जबकि अन्य जनसमस्याओं का भी अतिशीघ्र निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस दौरान कई क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिमंडलों ने भी केंद्रीय मंत्री से भेंट तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं एवं मांगों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, एडीएम जितेंद्र सांजटा, अन्य अधिकारी, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, भाजपा पदाधिकारी नरेंद्र अत्री, जिला महामंत्री हरीश शर्मा, अभयवीर लवली और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अन्य भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर के घर भी गए और उन्होंने बीते दिनों हुए नरेंद्र ठाकुर की माता के देहावसान पर शोक व्यक्त किया।

अनुराग सिंह ठाकुर ने आम लोगों के साथ भरनांग में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’
हमीरपुर । केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार सुबह हमीरपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भरनांग में आम लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध मासिक कार्यक्रम ‘मन की बातञ का प्रसारण देखा।   इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से सीधा संवाद करते हैं और यह कार्यक्रम आम लोगों में बहुत ही लोकप्रिय है। इस रविवार को भी प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक टीम और कोरोना से संबंधित कई ऐसे रोचक पहलुओं को उजागर किया है, जिनके बारे में बहुत कम चर्चा होती है। अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी लोगों से कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।  इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पंचायत प्रधान विमला ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।



अनुराग सिंह ठाकुर ने एनआईटी में किया छात्र गतिविधि केंद्र का उदघाटन
हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छात्र गतिविधि केंद्र का उदघाटन किया तथा इसके परिसर में पौधारोपण भी किया।join whatsapp group
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह संस्थान देश और दुनिया के लिए उत्कृष्ट टैक्नोक्रैट्स तैयार कर रहा है। छात्र गतिविधि केंद्र के निर्माण से यहां विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं को बेहतर माहौल मिलेगा तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्र गतिविधि केंद्र में अत्याधुनिक बास्केटबाॅल, स्क्वैश और बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस व अन्य इंडोर खेलों की सुविधाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षण-प्रशिक्षण संबंधी आम गतिविधियों के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के समावेश से संस्थान में बेहतर प्रोफैसनल्स तैयार होंगे।join whatsapp group
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण प्रभावित हुए संस्थान के कार्यों को अब तेजी से पूरा किया जाएगा। कोरोना संबंधी नियमों की अनुपालना एवं विशेष सावधानियों के साथ आयोजित किए गए उदघाटन कार्यक्रम के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने छात्र गतिविधि केंद्र में उपलब्ध विभिन्न खेल सुविधाओं का जायजा भी लिया।

इसके बाद उन्होंने संस्थान के कांफ्रेंस हाॅल में आॅनलाइन माध्यम से जुड़े राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button