शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending

वरिष्ठ पत्रकार राजीव खन्ना करेंगे बच्चों से संवाद

शिमला। “ बच्चों की सरकार कैसी हो?” अभियान के तहत आज वरिष्ठ पत्रकार राजीव खन्ना देशभर के बच्चों से सीधा संवाद करेंगे| सुबह 11 बजे श्री खन्ना डिजिटल बाल मेला के मंच पर गूगल मीट के माध्यम से बच्चों से वार्ता करेंगे| यह सत्र “पत्रकारिता एवं पहाड़ी क्षेत्र की चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित किया जाएगा जहां खन्ना अपने पत्रकारिता जीवन की कई कहानियाँ बच्चों के साथ साझा करेंगे और इस दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बच्चों को बताएँगे|



आपको बता दें कि राजीव खन्ना पत्रकारिता के जगत में काफी बड़ा नाम है| वर्तमान में खन्ना “दी सिटिजनशिप” में एसोशिएट एडिटर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं| खन्ना पिछले 28 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में है| इस दौरान वह गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, और दिल्ली सहित देशभर में कार्य कर चुके हैं| खन्ना बीबीसी, इंडियन एक्सप्रेस, ट्रिब्यून, टी.ओ.आई. जैसी कई विख्यात न्यूज एजेंसियों के लिए कार्य कर चुके हैं|  खन्ना को राजनीति, स्वास्थ्य, अपराध आदि विषयों पर पत्रकारिता का लम्बा अनुभव है|



डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि इससे पहले 28 अगस्त को लाहौल एवं स्पीती विधायक श्री रवि ठाकुर, 25 अप्रैल को झंडूता विधायक श्री जीतराम कटवाल और 17 अप्रैल को जसवां परागपुर विधायक श्री बिक्रम ठाकुर ने बच्चों से संवाद किया था| इसी क्रम में 5 मई, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हंसराज जी भी बच्चों से चर्चा करेंगे |



बता दें कि – 12 जून को हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन होगा। इस सत्र के आयोजन का अवसर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने देश व प्रदेश के बच्चों को दिया है। इस अभियान का आग़ाज़ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित अपने निवास पर बच्चों के साथ पोस्टर जारी कर किया है । 68 बच्चे बाल विधायक के रूप में इस बाल विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे और बाल हितों से जुड़े मुद्दें विधानसभा भवन में देश के समक्ष रखेंगे। इस सत्र में भाग लेने वाले बच्चे मुख्यमंत्री, अध्यक्ष विधानसभा , उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और पक्ष – विपक्ष के विधायकों की भूमिका निभायेंगे। 8 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चे इस बाल विधानसभा सत्र में हिस्सा ले सकते हैं।




इस अभियान में भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन फ़्री है। बच्चों से किसी तरह की कोई फ़ीस नहीं ली जायेगी। रजिस्ट्रेशन के लिये इच्छुक सभी बच्चों को www.digitalbaalmela.com पर अपना रजिस्ट्रेशन फार्म पंजिकृत करना होगा। कोई समस्या आने पर इस नंबर – +91-8005915026 पर संपर्क किया जा सकता है। सरकारी, ग़ैर-सरकारी तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे भी इस बाल सत्र में भाग ले सकते हैं। 15 मई रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख़ है।बच्चों का चयन एक जूरी द्वारा किया जायेगा जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी के सदस्य शामिल होंगे। पारदर्शिता हेतु जूरी के पैनल के सदस्यों का नाम गुप्त रहेगा ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button