सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सोलनः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मानित किए गए वरिष्ठ और शतायु मतदाता

सोलन। निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ज़िला के वरिष्ठ एवं शतायु मतदाताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के 20 तथा 05 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने की। कृतिका कुलहरी ने कहा कि मतपत्र के समय से आधुनिक मतदान प्रणाली के साक्षी रहने वाले इन मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है ताकि युवा मतदाताओं को इनसे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के मतदान को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आयोग प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को घर से मतदान करने की सुविधा मुहैया करवाने के साथ मतदान केन्द्रों पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ मतदाताओं के बहुमूल्य अनुभवों से अन्य मतदाताओं विशेषकर युवाओं को जागरूक एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग सदैव प्रयासरत है। कृतिका कुलहरी ने वरिष्ठ मतदाता बी.आर. महोल्त्रा (92 वर्ष), रामनाथ (90 वर्ष), महेन्द्र लाल (86 वर्ष), धनी राम (86 वर्ष), प्रेम चंद (84 वर्ष), एम.पी. मोहर (84 वर्ष), सुरेश कुमार (84 वर्ष), हरजीत सिंह (82 वर्ष), के.एल. गोसाई (82 वर्ष), राम बिहारी सिंह (89 वर्ष), तरसेम लाल (86 वर्ष), स्वामी श्याम भारती (82 वर्ष), गरीब दास (82 वर्ष), संतोष राज (84 वर्ष), सतपाल (83 वर्ष), जगजीत राज बक्शी (84 वर्ष) तथा श्म्मी हरीसन को सम्मानित किया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को अपना वोटर कार्ड बनाने तथा मतदान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, निर्वाचन तहसीलदार राजेश तोमर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button