शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending

जिला मंडी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत 4,64,828 लाभार्थियों का चयन

मंडी। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम  के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों के चयन बारे समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने  बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिला को दिये गए कुल 5,36,750 लाभार्थियों के लक्ष्य के मुकाबले कुल 4,64,828 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला मण्डी में निगम के 19 गोदाम हैं जिनसे 812 उचित मूल्य की दुकानों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्नों की आपूर्ति की जा रही है । उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जिला के कुल 3,17,153 राषन कार्डधारकों, जिनकी जनसंख्या 10,98,980 है, को खाद्यान्नों का आबंटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर, 2021 से अप्रैल, 2022 तक कुल 63,346 क्विंटल गन्दम, 2,05,089 क्ंिवटल गन्दम आटा, 1,66,519 क्ंिवटन चावल, 36,808 क्ंिवटल दालें, 29,723 क्ंिवटल चीनी, 23,93,311 ली0 खाद्य तेल, जिनकी कुल कीमत मु0 82,12,31,429/- है,

का वितरण राषन कार्डधारकों में किया गया है। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मण्डी द्वारा 3165 निरीक्षण किये गये तथा अनियमितताएं पाये जाने पर 51 मामलों पर कार्यवाही कर कुल मु0 2,45,209/- का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवŸाा के खाद्यान्न उपलब्ध हो सकें, इसके लिए कुल 105 खाद्यान्नों के सैंपल भी लिए गये।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में 27 ए0पी0जी0 एजैन्सियों के माध्यम से जिला के कुल 3,39,882 गैस कनैक्षनधारकों को एल0पी0जी0 की आपूर्ति की जाती है। माह दिसम्बर, 2021 से अप्रैल, 2022 तक कुल 5,93,951 एल0पी0जी0 सिलैण्डरों का उपभोक्ताओं में वितरण किया गया। जिला में मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा के अन्तर्गत अभी तक कुल 62,906 मुफ्त गैस कनैक्षन जारी किये जा चुके हैं जिन पर मु0 25,92,99,075/- रूपये व्यय किये जा चुके हैं। योजना के अन्तर्गत एक अतिरिक्त रिफिल कुल 43,697 कनैक्षन धारकों को व दूसरा अतिरिक्त रिफिल कुल 7,294 कनैक्षन धारकों को मुफ्त में वितरित किये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि  मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा के अन्तर्गत जारी किये जाने वाले मुफ्त रिफिल के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें ताकि आम जन मानस को इसका लाभ मिल सके। जिला मण्डी में 99.72 प्रतिषत आधार सीडिंग व 79.15 प्रतिषत मोबाईल सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि जिला मंडी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जुलाई, 2021 से दिसम्बर, 2021 तक 76,190 क्विंटल  गेहूं, 52,713 क्विंटल चावल का वितरण किया गया है । योजना के तहत गेहू 3 किलोग्राम तथा चावल 2 किलोग्राम  प्रति सदस्य प्रति माह आवंटित किया जा रहा है । बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अष्वनी कुमार, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट, वरिष्ठ प्रबन्धक हि0प्र0 सहकारी बैंक नवीन कुमार, सहायक पंजीयक दलीप कुमार, प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम चेंरिग वांग, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलवीर सिंह सहित षिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button