अपराध/हादसे
पुलिस को देखकर खबरा गए बस में बैठे दो युवक, चिट्टा बरामद
मंडी। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 25.5 ग्राम चिट्टे सहित एचआरटीसी बस में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
टीम ने मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-21 पर सलापड़ में नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान हरिद्वार से मंडी जा रही एचआरटीसी की बस (HP-65-4165) को जांच के लिए रुकवाया गया।
इस दौरान बस में सवार दो युवक मोहित निवासी झंडुत्ता जिला बिलासपुर और वीरू निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश घबरा गए। लिहाजा पुलिस द्वारा शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा पुलिस ने दोनों के विरुद्ध 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पुष्टि की है।